फतेहपुर। शहर के प्रतिष्ठित सीबीएसई नई दिल्ली द्वारा मान्यता प्राप्त सेंट जेवियर्स हाईस्कूल में पांच दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने विभिन्न गतिविधियां सीखी। बच्चों को शैक्षिक भ्रमण के लिए ब्लू वल्र्ड कानपुर ले जाया गया।समर कैंप में जुम्बा, योगा, डांस, इनडोर-आउटडोर गेम्स, स्फलैश पूल, डांसिंग, पेंटिंग, कुकिंग, सिंगिंग, पोटरिंग, निबंध लेखन, धनुर्विद्या, नान फायर कुकिंग आदि गतिविधियों का आयोजन किया गया। कैंप में विशेष आकर्षण राष्ट्रीय पदक प्राप्त प्रशिक्षक मुकेश की धनुर्विद्या, गिटार वादक विकास, ड्राइंग टीचर प्रांजल श्रीवास्तव, नान फायर कुकिंग प्रशिक्षक कु. मंतशा, पोटर राम किशोर प्रजापति, गायक शशीकांत मिश्रा रहे। कैंप में दो सैकड़ा छात्र-छात्राओं को शैक्षिक भ्रमण के लिए ब्लू वल्र्ड कानपुर ले जाया गया। छात्र-छात्राओं ने इस भ्रमण का भरपूर आनंद उठाया। कैंप के साथ-साथ कक्षा नौ से बारह तक के सभी छात्र-छात्राओं के लिए महत्वपूर्ण विषयों के अलावा कक्षाएं भी सतत रूप से संचालित की जा रही थीं। समापन पर वरिष्ठ सलाहकार श्रेय शुक्ला ने सभी छात्र-छात्राओं का जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए उत्कृष्ठ मार्गदर्शन किया। ताकि सभी छात्र अपनी रूचि एवं बौद्धिक क्षमता के आधार पर जीवन में सफल बन सकें। समापन प्रबंधक नितीश कुमार ने करते हुए सभी छात्र-छात्राओं को जीवन में सफल होने का आशीर्वाद दिया। प्रधानाचार्या डा. प्रियंका गुप्ता ने कहा कि छात्रों को जीवन में शिक्षा के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी पारंगत होना चाहिए। जिससे उनका मानसिक व शारीरिक तौर पर संपूर्ण विकास हो सके। इस मौके पर कोआर्डिनेटर सुमन झा, बिरजू शर्मा, सानिया, नृत्य प्रशिक्षक अमरदीप, संगीता, शिक्षिका तृप्ती मिश्रा, मनोराजन प्रसाद, राज कुमार, अपूर्वा, जगन्नाथ सिंह मौजूद रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post