हैली वाइब्रेंट पैटर्न वाले आउटफिट में दिखीं बेहद स्टाइलिश

फिल्म स्पाइडर-मैन: एक्रॉस द स्पाइडरवर्स -वर्श के लिए बेवर्ली हिल्स के बेवर्ली विलशेयर होटल में आयोजित एक फोटोकॉल में एक्ट्रेस और सिंगर हैली स्टेनफेल्ड को भाग लेते देखा गया। इस दौरान वह अपने लुक से सबको इम्प्रेस करती नजर आईं। उनकी ये तस्वीरें अब अब इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं। लुक की बात करें तो इस दौरान 26 वर्षीय हैली स्टेनफेल्ड का सबसे अलग लुक देखने को मिला। इवेंट में एक्ट्रेस वाइब्रेंट पैटर्न वाले आउटफिट में बेहद स्टाइलिश लगीं। इस आउटफिट के साथ उन्होंने ब्लैक शूज पेयर किए। मिनिमल मेकअप और खुले बालों से लुक को कंप्लीट करते हुए एक्ट्रेस का स्टाइल देखते ही बन रहा है। इवेंट में अपने लुक का जलवा दिखाते हुए हैली कैमरे के सामने एक से बढ़ कर एक पोज दे रही हैं। काम की बात करें तो हैली को आखिरी बार फिल्म चार्ली एंजेल्स में देखा गया था। अब वह जल्द ही स्पाइडर-मैन: एक्रॉस द स्पाइडरवर्स -वर्श में नजर आएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.