मॉस्को|स्पूतनिक साइप्रस में लारनाका और लिमासोल डिस्ट्रिक्ट में भीषण आग लगने से चार लोगों की मौत हो गयी।स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक अरकापास के लिमासोल गांव में शनिवार को आग लग गयी जो तेज हवाओं के कारण समीप के गांवों में भी फैल गयी। आग ने 50 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया। घटना में अब तक चार लोगों की मौत की रिपोर्टें हैं।