टी20 में शुभमन के साथ पारी शुरु करें यशस्वी : हरभजन

नई दिल्ली। आईपीएल में इस बार युवा क्रिकेटरों शुभमन गिल , यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह सहित कई अन्य खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया है। यहां तक की अब इन्हें भारतीय टीम में शामिल करने की भी मांग उठने लगी है। वहीं पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह का मानना है कि अगामी टी20 विश्व कप को देखते हुए अब एक नई टीम बननी चाहिये। जिसकी कप्तान हार्दिक पांड्या संभालें और उसमें यशस्वी, रिंकू और शुभमन गिल जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी शामिल हों। हरभजन ने साथ ही कहा कि यशस्वी को शुभमन गिल के साथ पारी की शुरुआत करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ये लोग क्षमताओं से भरे हुए हैं। आईपीएल 2023 में यशस्वी जायसवाल का शानदार प्रदर्शन रहा है। उन्होंने इस सत्र के 14 मैचों में 48.08 की औसत के साथ 625 रन बनाए हैं और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी 163.61 का रहा है। यशस्वी ने इस सत्र में 4 अर्धशतक और 1 शतक लगाया है। इस सत्र में सबसे बड़ी पारी का रिकार्ड भी जायसवाल के नाम है।