प्रकृति की व्यापकता व सौन्दर्य से रूबरू होनेसी.एम.एस. छात्र सिंगापुर रवाना

लखनऊ।सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) का 32 सदस्यीय छात्र दल 7 -दिवसीय शैक्षिक यात्रा पर आज सिंगापुर हो गया, जिसमें 28 छात्र एवं 4 शिक्षक शामिल हैं।सिंगापुर की इस शैक्षिक यात्रा के दौरान सी.एम.एस. छात्र प्रकृति की विशालता, व्यापकता व सौन्दर्य से तो परिचित होंगे ही, साथ ही सिंगापुर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों का भी भ्रमण करेंगे, जिनमें मेरलियन पाक, सिंगापुर फ्लायर, ओल्ड पार्लियामेन्ट हाउस, नेशनल गैलरी सिंगापुर, हेलिक्स ब्रिज, पार्कव्यू स्क्वायर आदि प्रमुख हैं। सी.एम.एस. छात्रों की यह यात्रा उनके ज्ञान व व्यक्तित्व विकास में सहायक होगी, साथ ही विविधता में एकता का महत्व से भी रूबरू करायेंगी। यह छात्र दल 29 मई को लखनऊ लौटेगा। यह जानकारी सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने दी है। शर्मा ने बताया कि सिटी मोन्टेसरी स्कूल अपने छात्रों को देश-विदेश की शैक्षिक यात्राओं में भाग लेने के अधिक से अधिक अवसर प्रदान कराता है। इस तरह की शैक्षिक यात्राओं का उद्देश्य भावी पीढ़ी का सामान्य ज्ञान बढ़ाना, स्वस्थ मनोरंजन तथा विश्वव्यापी दृष्टिकोण विकसित करना है।