प्रयागराज।निजी आईआरसीटीसी आईडी बनाकर व रेलवे का काउंटर तत्काल टिकट का अवैध व्यापार करने वाले एक शातिर अभियुक्त को रेलवे सुरक्षा बल द्वारा किया गया गिरफ्तार |रेल प्रशासन अपने सम्मानित यात्रियों को सुरक्षित रेल यात्रा उपलब्ध कराने के क्षेत्र में निरंतर प्रयासरत है। इसी क्रम में रेलवे सुरक्षा बल प्रयागराज मण्डल द्वारा टिकटों की कालाबाजारी को रोकने हेतु विभिन्न स्तर पर प्रयास किये जाते है | सी क्रम में दिनांक 23.05.2023 को प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त प्रयागराज /रेलवे सुरक्षा बल महोदय के आदेश के अनुपालन में, श्रीमान् वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त/ रेलवे सुरक्षा बल प्रयागराज, के निर्देशानुसार एवं रेलव सुरक्षा बल पोस्ट प्रयागराज के नेतृत्व में रेलवे ई-टिकट की कालाबाजारी करने वाले एक व्यक्ति को किया गया गिरफ्तार |रेलवे सुरक्षा बल द्वारा गिरफ्तार किये गये व्यक्ति का नाम रवि मेहरोत्रा पुत्र जगमोहन मेहरोत्रा उम्र 53 वर्ष जो कि मकान संख्या 5/8/263,मीरापुर ,तिकोना पार्क डी ए वी इंटर कॉलेज ,मीरापुर ,प्रयागराज का निवासी है | जो कि एजेंट आई डी की आड़ में निजी आईआरसीटीसी आईडी बनाकर उससे रेलवे का तत्काल ई टिकट निकालकर व PRS करेली से तत्काल टिकट निकलवाकर जरूरतमंदों को मूल्य से अधिक दाम पर बेंचकर कालाबाजारी करता था | इस प्रकार एजेंट आई. डी. की आड़ में पर्सनल आईडी पर ई-टिकट बनाकर यात्रियों को वास्तविक मूल्य से अधिक रूपये लेकर बेचता था | आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट प्रयागराज मे रेलवे एक्ट के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया। अभियुक्त के पास से 10 व्यक्तिगत आईडी व 02 एजेंट आईडी बरामद हुई | अभियुक्त द्वारा जुर्म स्वीकार किया गया | बरामद संपत्ति एवं टिकटों का विवरण 1.एक अदद लैपटॉप HP 2.एक प्रिंटर EPSON 3.एक कीपैड मोबाइल लावा 6.एक एंड्रॉयड फोन रियल्मी 7.नगद 980 8.भविष्य के यात्रा का 02 टिकट जिसमे 01काउंटर टिकट कीमत 5895/- व 01 ई-टिकट कीमत 908 रुपए 8. भूतकाल यात्रा के कुल 12 टिकट,जिसमे 01 काउंटर टिकट 8380/- बाकी 11 ई टिकट कीमत 34717.95/- (भूतकाल एवं भविष्य काल के कुल 14 टिकटों की कुल कीमत 49901.35/-) तथा नगद धनराशि रुपए 980/- बरामद हुआ।अभियुक्त द्वारा रेलवे टिकटों का अवैध रूप से व्यापार करने के उद्देश्य से निकाले गए भूत एवं भविष्य के टिकटों एवं संबंधित इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों सहित उसके दुकान मेहरोत्रा स्टेशनरी डी ए वी इंटर कॉलेज के सामने,मीरापुर,थाना-अतरसुइया,प्रयागराज से गिरफ्तार किया गया |
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post