महड़ौरी देवी का वार्षिक श्रृंगारोत्सव हुआ सम्पन्न 

चहनियां। क्षेत्र के कांवर गांव में बुधवार की शाम को महालक्ष्मी महड़ौरी देवी सिद्धपीठ में माता रानी का वार्षिक श्रृंगारोत्सव का आयोजन हुआ । जिसमें मां महड़ौरी देवी का बिधि बिधान से पूजन अर्चन व महाअभिषेक हुआ । मां के जयकारे से मन्दिर परिसर गूंज उठा। कांवर स्थित गंगा तट पर महालक्ष्मी मां महड़ौरी देवी का भव्य मंदिर स्थापित है । यहां दर्शन पूजन करने वालों पर मां की कृपा होती है । अति प्राचीन मंदिर में पूजन अर्चन के लिए प्रतिदिन भीड़ लगती है । बुधवार की शाम को हर वर्ष की भांति मां महड़ौरी देवी का वार्षिक श्रृगांरोत्सव  व महाअभिषेक हुआ । ग्रामीणों द्वारा सैकड़ों कलश में मां गंगा का जल भरकर बिधि बिधान से अभिषेक करते हुए पूजन अर्चन किया गया । भक्तों ने मां के अद्वितीय रूप का दर्शन किया । मां के जयकारों से पूरा वातावरण गुंजायमान रहा। इस दौरान प्रधान धीरज सिंह, यजमान ट्रस्टी गृजेश सिंह, माधव पांडेय, दया पाण्डेय, सोनू यादव, कमलेश पाण्डेय, मुन्ना सिंह, कपिलदेव सिंह सहित क्षेत्र के हजारों लोग उपस्थित थे ।