जय हनुमन्त संत हितकारी सुन ली जै प्रभु अरज हमारी

रुपईडीहा, बहराइच। जेठ माह के तीसरे बड़े मंगलवार को रुपईडीहा नगर पंचायत में जगह जगह हनुमान भक्तो ने पंडाल लगाकर भंडारे से पूर्व श्री हनुमत पूजन, आराधन कर प्रसाद वितरण किया। सुबह से ही नगर के चैक चैराहों पर महाबली हनुमान जी के भजनों से पूरा वातावरण गूंजता रहा। रुपईडीहा कस्बे के कई स्थानों पर हनुमान भक्तो द्वारा प्रसाद वितरण का कार्यक्रम चलता रहा। जहां सैकड़ों लोग हनुमान जी के प्रसाद ग्रहण करने के लिए कतारो में खड़े होकर अपनी अपनी बारी का इंतजार करते नजर आ रहे थे। कस्बे के मुख्य मार्ग एनएच 927 पर सब्जी मंडी के निकट दो स्थानों पर, चकिया रोड चैराहे, प्राइवेट बस स्टैंड, नई बस्ती में गुरु फर्नीचर उद्योग के प्रोपराइटर दीपक जायसवाल द्वारा, रेलवे स्टेशन मालगोदाम रोड पर हरीश अग्रवाल, गोपाल अग्रवाल द्वारा, सेन्ट्रल बैंक चैराहा पर चंद्रिका जायसवाल, अरविंद दूबे, सनी राठौर, सोनू जायसवाल, नारायण जायसवाल आदि हनुमान भक्तो द्वारा प्रसाद वितरण का कार्यक्रम देर शाम तक जारी रहा। वहीं मिहींपुरवा में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की ओर से जेष्ठ मास के तीसरे मंगलवार को जगह-जगह प्रसाद वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। विश्व हिंदू परिषद के विभाग उपाध्यक्ष संदीप सिंह की अगुवाई में मनगौढिया गांव में स्थित मां दुर्गा मंदिर मे हनुमान चालीसा पाठ के आयोजन के साथ प्रसाद वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। जिसमें समाजसेवी लोकेश सिंह उर्फ बबलू, पप्पू सिंह, सुरेंद्र सिंह, शिवा सिंह, राजेश, बलराम मिश्रा सहित अन्य लोग शामिल हुए। वहीं विभाग उपाध्यक्ष संदीप सिंह के निर्देशन में विकास खंड बलहा के गायघाट में विहिप कार्यकर्ता मदन सोनी, राजेंद्र वर्मा, अंकित, बजरंगी के नेतृत्व में प्रसाद वितरण हुआ।