एनसीएल जयंत ने लगाया निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर

सोनभद्र। नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के जयंत क्षेत्र ने आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में निगमित सामाजिक दायित्व के तहत वक्र्स क्लब, जयंत में निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया। शिविर के माध्यम से आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगो की निःशुल्क नेत्र जांच के साथ साथ चश्मे का भी वितरण किया गया।इस दौरान आस पास के विभिन्न ग्रामों एवम वार्डों के लगभग 250 लोग लाभान्वित हुए। इस कार्यक्रम में महाप्रबंधक जयंत, विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, विभिन्न वार्डाे के प्रतिनिधि एवम नोडल अधिकारी (सीएसआर) उपस्थित रहे। गौरतलब है कि जयंत क्षेत्र के द्वारा सीएसआर के तहत समय समय पर शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण, कौशल विकास के लिए अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा है।