चाहर ने विजय शंकर को मांकडिंग करने का किया था प्रयास

चेन्नई। आईपीएल के पहले क्वालीफायर मुकाबले में शानदार गेंदबाजी करने वाले चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) के अनुभवी तेज गेंदबाज दीपक ने केवल 29 रन देकर 2 विकेट लिए। इस मैच में चाहर एक ओर कारण से चर्चा में आये और वह है मांकडिंग (नॉन स्ट्राइकर एंड पर रन आउट) का प्रयास। गुजरात के खिलाफ हुए इस मैच में चाहर ने गुजरात के बल्लेबाज को मांकड करने का प्रयास किया था। सीएसके की ओर से गुजरात टाइटंस की पारी का 14वां ओवर चाहर फेंक रहे थे। चाहर ने इस ओवर की पहली ही गेंद पर शुभमन गिल को आउट किया था। इसके बाद चाहर ने उसी ओवर में विजय शंकर को नॉन स्ट्राइकर एंड पर रन आउट करने का प्रयास किया। उन्होंने तब शंकर को हंसते हुए चेतावनी देकर छोड़ दिया। चाहर के विजय शंकर को रन आउट करने के प्रयास को सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी मुस्कुराते हुए सिर हिलाकर सहमति दी थी। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर आया है।