म्योरपुर(सोनभद्र)। रेनुकूट वन प्रभाग के म्योरपुर रेंज में मंगलवार को क्षेत्रीय वनाधिकारी शहजादा इमाइलुद्दीन के नेतृत्व में प्लास्टिक मुक्त अभियान के तहत साइकिल रैली निकाल ग्रामीणों को जागरूक किया गया रैली म्योरपुर रेंज कार्यालय से निकल हरहोरी, परनी, बलियरी, काचन गांव में धूमा ग्रामीणों को जागरूक किया गया।रेंजर इमाइलुद्दीन ने बताया कि रैली के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है कि प्लास्टिक को जंगलों में ना फेंके उन्होंने बताया जंगली जानवर पर्यावरण संतुलन बनाये रखने में अहम भूमिका निभाते हैं आपके द्वारा पाले गए फालतू मवेशी जो जंगलों में चरने जाते है फेंके गए प्लास्टिक को खा के असमय मौत के काल मे समा जाते है उन मरे हुए मवेशियों को जंगली जानवर खाकर पर्यावरण संतुलन को बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं उन्होंने कहा जंगल मे कचड़ा कतई न फैलाये।प्लास्टिक को एकत्र करने के लिए सरकार प्लास्टिक बैंक कचरा घर बनाई है आप उन्ही कचरा घर या प्लास्टिक बैंको में ही प्लास्टिक को फेंके उन्होंने कहा पर्यावरण संतुलन बनाए रखना हमारी और आपकी नैतिक जिम्मेदारी है पर्यावरण जब संतुलन रहेगा तो ही हमें और आपको शुद्ध ऑक्सीजन हवा मिलेगा जिससे हम स्वस्थ रह सकते हैं कहा की जंगल में गंदगी फैलाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी अपील किया कि प्लास्टिक का प्रयोग कम से कम करें इस दौरान प्रशिक्षु रेंजर विभूति नारायण, डीपी कनौजिया वन दरोगा विजेंद्र सिंह, शिवकुमार यादव, शकील खान, शिव मंगल, वनरक्षक गोविंद गोड़, सत्येंद्र सिंह, सर्वेश यादव,चन्द्र भान, ओम प्रकाश जयसवाल आदि कर्मचारी मौजूद रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post