नई दिल्ली। आईपीएल के इस 16 वें सत्र में एक बार फिर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) प्लेऑफ में जगह बनाने में असफल रही। आरसीबी के बाहर होने से अनुभवी बल्लेबाज ओर पूर्व कप्तान विराट कोहली बेहद निराश हैं। विराट ने अंतिम लीग मैच में शानदार शतक लगाया था पर इसके बाद भी वह अपनी टीम को हार से नहीं बचा पाये। इससे उनकी टीम का खिताब का इंतजार फिर अगले साल तक के लिए टल गया। विराट ने इस सत्र में लगातार 2 शतक लगाते हुए शानदार प्रदर्शन किया था पर उनकी मेहनत बेकार हो गयी। जिसके बाद उनका दर्द एक ट्वीट के जरिए निकला। इस क्रिकेटर ने अगले सत्र में वापसी की उम्मीद की है। कोहली ने कहा कि टीम आईपीएल 2023 से निराशाजनक रूप से बाहर होने के कारण अब अगले सत्र में मजबूत वापसी करने के प्रयास करेगी। कोहली ने तस्वीरों के साथ ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, एक सत्र जिसमें कुछ क्षण थे पर दुर्भाग्य से हम विफल रहे। निराश, लेकिन हमें अपना सिर ऊंचा रखना चाहिए। मैं टीम के समर्थकों के प्रति आभारी हूं। इसके साथ ही मैं अपनी टीम के कोच, मैनेजमेंट और साथी खिलाड़ियों को भी धन्यवाद कहना चाहता हूं। हमारा लक्ष्य अगली बार और अधिक मजबूती से वापसी करने का रहेगा।वहीं आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने भी प्रशंसकों को समर्थन के लिए धन्यवाद दिया और अन्य टीमों को प्लेऑफ के लिए शुभकामनाएं दीं। डु प्लेसिस ने ट्विटर पर लिखा, आईपीएलटी20 के दो महीने कितने शानदार रहे। दुर्भाग्य से टूर्नामेंट हमारे लिए समाप्त हो गया। समर्थन और इसे इतना खास बनाने के लिए आप सभी का धन्यवाद।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post