प्रयागराज। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी, रामऔतार यादव द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के अन्तर्गत ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के बेरोजगार व्यक्तियों के लिये वित्तीय वर्ष-2023-24 में इकाई संख्या.70 मार्जिनमनी धनराशि रु0-203.00 लाख एवं 592 व्यक्तियों के रोजगार का लक्ष्य जनपद प्रयागराज को प्राप्त हुआ है। इस योजना में निर्माण क्षेत्र में धनराशि रु0-50.00 लाख तक साथ ही सेवा क्षेत्र के लिये धनराशि रु0-20.00 लाख तक बैंको के माध्यम से ऋण लेकर रोजगार शुरु कर सकते हैं।इस योजना के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्र के आरक्षित वर्ग को 35 प्रतिशत एवं सामान्य वर्ग को 25 प्रतिशत लाभार्थियों को तथा शहरी क्षेत्र के लाभार्थियों हेतु 15-25 प्रतिशत तक की मार्जिनमनी अनुदान प्रदान करने का प्राविधान है। द्वितीय ऋण हेतु तीन वर्षों के उपरान्त सफल इकाईयों को विस्तार हेतु धनराशि रु0-01.00 करोड़ तक का ऋण एवं 15 प्रतिशत अनुदान का प्राविधान है।आवेदन आनलाइन वेबसाईट www.kviconline.gov.in पर जाकर pmegpeportal पर क्लिक कर एजेन्सी KVIB का चयन करते हुये किया जा सकता है। योजना के अन्तर्गत आवेदक की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिये साथ ही आवश्यक प्रपत्र यथा-पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र,(आरक्षित वर्गों के लिये) सभी जाति की महिलायें आरक्षित वर्ग की श्रेणी में हैं, शैक्षिक योग्यता, प्रोजेक्ट रिपोर्ट, ग्राम प्रधान द्वारा प्रमाणित अनापत्ति प्रमाण-पत्र आदि अपलोड करना अनिवार्य है।अतः इच्छुक ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के व्यक्ति उक्त योजनान्तर्गत अधिक जानकारी हेतु जिला ग्रामोद्योग कार्यालयए विकास भवनए प्रयागराज, से मोबाइल नम्बर 9580503176, 8840814211, 8853278180 व 7985798699 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post