हर योद्धा के लिए तूफ़ान का पहला गाना ‘तोडून टाक’ आप के भीतर के फाइटर को जगा देगा। यह शानदार हिप-हॉप कलाकार डी’विल द्वारा गाया और लिखा गया है और संगीत डब शर्मा ने बनाया है। तूफ़ान में फरहान अख्तर के साथ मृणाल ठाकुर, परेश रावल, सुप्रिया पाठक कपूर, हुसैन दलाल, डॉ. मोहन अगाशे, दर्शन कुमार और विजय राज में हैं। फ़िल्म राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने डायरेक्ट की है। तूफ़ान भारत और 240 देशों में 16 जुलाई से अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी।