खरवार महासभा की बैठक संपन्न

सोनभद्र। खरवार महासभा की बैठक रबिवार की देर शाम खरवार भवन के प्रांगण में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अधौरा प्रखण्ड के पूर्व जिला परिषद डोंमा सिंह खरवार ने की। बतौर मुख्य अतिथि जिले के पूर्व सांसद छोटेलाल सिंह खरवार मौजूद रहे। बैठक में ब्लाक स्तर के कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई। देवनारायण को बभनी, म्योरपुर, शारदा को म्योरपुर, शिवनारायण को चोपन, नगंवा एवं कौन, बलवंत को जुगैल चोपन, लल्लन को राबटर््सगंज, घोरावल एवं चतरा, पारसनाथ को नौगढ़ सर्वजीत को नौगढ एवं एसएन खरवार को ओबरा की जिम्मेदारी सौंपी गई। बैठक में जवाहीर सिंह खरवार, रामानंद सिंह, पारसनाथ सिंह, सर्वजीत सिंह, प्रेमशंकर धर्मेन्द्र सिंह, शिवनारायण, बलवंत खरवार समेत दर्जनों की संख्या कार्यकर्ता मौजूद रहे।