अच्छे प्रबंधन से छायी पौधषालो में हरियाली

जौनपुर। भीषण गर्मी और तेज धूप में जहां चारों ओर इंसानों और जानवर पशु पक्षी सभी बेहाल हैं। जानवर मुंह बाये हाफ रहे हैं और चिड़िया की चोच बाये पानी की तलाश में इधर-उधर भटक रहीं हैं। मैदानी इलाकों में घास झुलस रही है। इस बीच विकास खंड मछलीशहर के तिलौरा और बामी गांवों के बीच के जंगल में स्थित पौधशाला अच्छे प्रबंधन और सिंचाई की व्यवस्था के चलते खिलखिला रही है। एक बार पौधशाला परिसर में प्रवेश करने पर हर कोई पौधों को हरा भरा देखकर प्रसन्न हो जाता है। बताते चलें कि पूरे जनपद की विभिन्न पौधशालाओं में बीजरोपण करके पौधों की निराई सिंचाई का कार्य किया जा रहा है। आगामी जुलाई में वृक्षारोपण के लिए विभिन्न विभागों को अपने निर्धारित लक्ष्य के अनुसार पौधे पौधशाला से प्रदान किये जायेंगे। पौधशाला में नीम,शीशम, सागौन, गुलमोहर, ढिठोर, यूकेलिप्टस, आंवला अमरूद आदि के पौधे वृक्षारोपण के लिए तैयार किये जा रहे हैं ।इस सम्बन्ध में पौधशाला में काम करने वाले लोगों का कहना है कि पर्याप्त संख्या में निर्धारित लक्ष्य के अनुसार स्वस्थ पौधे उपलब्ध कराने के लिए हम लोग भरसक कोशिश कर रहे हैं।