प्रोबेशन अधिकारी ने किया विकास खंड डीघ में कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ

ज्ञानपुर, भदोही।महिला कल्याण उत्तर प्रदेश लखनऊ एवं शासन के निर्देशानुसार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत प्रत्येक माह के प्रथम एवं तृतीय सोमवार को कन्या जन्मोत्सव मनाये जाने के निर्देश के क्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी ने विकास खंड डीघ में सोमवार को महिला कल्याण विभाग के संयोजन में आयोजित बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के तहत कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उंन्होंने अस्पताल में जन्म लेने वाली कन्याओं के जन्मोत्सव पर उनकी माताओं को मिठाई किट व प्रमाण पत्र देते हुए बधाई दी।कहा कि कन्या के जन्म पर परिवार में उत्साह की भावना हो इसी के मद्देनजर आयोजन किया जा रहा है। बताया कि सरकार का उद्देश्य है कि कन्या के जन्म पर दुखी होने की जरूरत नहीं है। कन्याओं के जन्म से लेकर विवाह तक अभिभावकों की मदद के लिए सरकार योजनाएं संचालित कर रही है। सभी से आह्वान किया कि बेटियों को बोझ न समझें। लड़का-लड़की में समानता का व्यवहार करें। बताया कि अब हर माह के पहले व तीसरे सोमवार को जन्म लेने वाली कन्याओं के जन्म को जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाएगा। इस दौरान बाल संरक्षण इकाई से सत्येंद्र कुमार पांडेय, गोपाल कृष्ण यादव, आनंद कुमार मौर्य, महिला चिकित्सालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।