बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने पर हुई चर्चा

मऊ।मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति की बैठक मुख्य विकास अधिकारी कक्ष में संपन्न हुई। बैठक के दौरान रोजगार मेले का वार्षिक लक्ष्य, चयनित जॉबसीकरो का वार्षिक लक्ष्य, रोजगार मेला के अवसरों को बढ़ाने पर चर्चा, जनपद में स्थापित उद्योगों में जनपद के ही बेरोजगार अभ्यर्थियों को अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध कराने पर चर्चा, जनपद में स्थापित उद्योगों में प्रयुक्त होने वाली ऐसी सामग्री जो घरेलू उत्पाद के रूप में विकसित की जा सके के संबंध में चर्चा, बेरोजगार युवाओं को स्थापित उद्योगों में नि:शुल्क तकनीकी प्रशिक्षण देकर रोजगार के योग्य बनाए जाने आदि पर चर्चा विस्तार पूर्वक की गई। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि जनपद के बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के लिए अधिक से अधिक रोजगार मेलों का शासन के गाइडलाइन के अनुसार रोजगार मेला लगाकर युवाओं को रोजगार दिया जाए।उधमी बाल कृष्णा द्वारा बताया गया कि प्रदेश सरकार का यह एक बड़ा कदम है जिसके माध्यम से युवाओं को रोजगार दिया जा रहा है। प्रधानाचार्य आई.टी.आई. ने रोजगार को और बेहतर बनाने के लिए सुझाव दिया कि जनपद से अधिकतर विद्यालयों जैसे 10वीं 12वीं एवम स्नातक आदि संस्थानों से छ: – छ: माह पर इंटरशिप कराने हेतु बच्चों में उत्साह उत्पन्न किया जाए जिससे अधिक से अधिक संख्या में बच्चे प्रशिक्षण लेकर उद्योग के क्षेत्र में जागृत हो।बैठक के दौरान जिला सेवायोजन अधिकारी एम.आर. प्रजापति, उपायुक्त उद्योग राजेश रोमन, प्रिंसिपल पॉलिटेक्निक भास्कर प्रसाद, प्रिंसिपल आई.टी.आई. एस.एन. जैन, जिला समन्वयक माध्यमिक शिक्षा चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव, उद्यमी बालकृष्ण, सुनील प्रजापति सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।