नई दिल्ली। पहलवान बजरंग पुनिया ने कहा है कि वह अन्य पहलवानों के साथ नार्को टेस्ट के लिए तैयार हैं। बजरंग ने यह बात भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की उस शर्त को देखते हुए कही है जिसमें महिला पहलवानों के यौन शोषण के आरोपों से घिरे बृजभूषण ने कहा था कि वह नार्को टेस्ट के लिए तैयार है पर उनके साथ ही बजरंग , विनेश फोगाट और कुछ अन्य पहलवानों का भी नार्को टेस्ट होना चाहिये। बृजभूषण के बेटे प्रतीक भूषण सिंह ने एक ट्वीट में अपने पिता का एक संदेश टैग किया है। संदेश में लिखा है, मैं अपना नारको टेस्ट, पॉलीग्राफ टेस्ट या लाई डिटेक्टर टेस्ट करवाने के लिए तैयार हूं पर मेरी शर्त है कि मेरे साथ विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया का भी यह टेस्ट होना चाहिए। अगर दोनों पहलवान अपना टेस्ट करवाने के लिए तैयार हैं तो इस बात की घोषणा करें और मैं उनको वचन देता हूं कि मैं भी इसके लिए तैयार हूं।संदेश में आगे कहा गया, मैं आज भी अपनी बात पर कायम हूं और हमेशा कायम रहने का देशवासियों से वादा करता हूं। प्रतीक ने अपने पिता का यह संदेश एक ट्वीट की शक्ल में पोस्ट किया है हालांक वह बृजभूषण के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर नजर नहीं आ रहा है। बृजभूषण शरण सिंह ने कार्यक्रम में कहा कि मैं समझ पा रहा हूं कि जिन बच्चों को कामयाब बनाने के लिए मैंने अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया, आज वही बच्चे राजनीति के लिए मेरे खिलाफ हो गये हैं।उन्होंने कहा कि मैंने पहले दिन ही कहा था कि कब हुआ, कहां हुआ, किसके साथ, क्या हुआ? चार माह बाद भी यह लोग इस बात को बता नहीं पा रहे हैं। मेरे ऊपर अश्लील तरीके से छूने का आरोप है। लेकिन जैसे आपने मुझे माला पहनाया और आपका हाथ शरीर में लग जाए। कुछ इसी तरह की बात पर यह लोग मेरे लिये फांसी चाहते हैं। इनके पास कोई ऑडियो, वीडियो व कोई रिकॉर्डिंग नहीं है। बस कहानी पर कहानी चलाई जा रही है। उनको पता होना चाहिए कि पूरा देश आज आक्रोश में है। सभी जाति व धर्म के लोग मेरे साथ खड़े हैं।वहीं बृजभूषण पर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए देश के दिग्गज और युवा पहलवान इस समय दिल्ली के जंतर मंतर पर धरने पर बैठे हैं। इस मामले में पहलवानों को खाप पंचायतों का भी समर्थन मिल गया है। वहीं दिल्ली पुलिस भी बृजभूषण पर मामले दर्ज कर जांच कर रही है। इसके साथ ही खेल मंत्रालय ने जांच पूरी होने तक कुश्ती महासंघ की सभी गतिविधियों पर रोक लगा दी है। केन्द्रीय खेल मंत्रालय का कहना है कि हर प्रकार से इस मामले की जांच हो रही है, इसलिए अब पहलवानों को भी धरना समाप्त कर जांच रिपोर्ट का इंतजार करना चाहिये।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post