गांगुली पर भड़के विराट के प्रशंसक

बेंगलुरु। आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) और गुजरात टाइटंस के बीच हुए मुकाबले में विराट कोहली ने जहां आरसीबी की ओर से शतक लगाया। वहीं शुभमन गिल ने गुजरात की ओर से शतकीय पारी खेली। इस मैच में गुजरात की जीत के साथ ही आरसीबी बाहर हो गयी। इस मैच के बाद भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने एक ट्वीट कर कहा कि इस मैच की दोनो ही पारियों में शानदार शतक लगे। साथ ही कहा कि इससे पता चलता है कि टूर्नामेंट का स्तर कितना ऊंचा है क्योंकि दोनो ही पारियों में शतक लगे हैं। इस ट्वीट में उन्होंने शुभमन का नाम तो लिया पर विराट का नहीं। इसी को लेकर विराट के प्रशंसक भड़क गये और उन्होंने गांगुली को ट्रोल करना शुरु कर दिया। गौरतलब है कि विराट और गांगुली के बीच तब दूरियां आ गयी थीं जब वी बीससीआई अध्यक्ष थे उस समय विराट एकदिवसीय कप्तानी से हटाये जाने से नाराज थे। उसके बाद से ही ये दोनो ही एकदूसरे के खिलाफ बयानबाजी करते रहे हैं। माना जा रहा है कि इसी कारण गांगुली ने अपने ट्वीट में विराट का नाम नहीं लिया। बहरहाल इस मैच में विराट ने अपना 7वां शतक लगाया पर वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाये। अपनी इस शतकीय पारी के साथ ही विराट ने कई रिकॉर्ड्स तोड़े और वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। पिछले मैच में भी कोहली ने सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के खिलाफ आईपीएल में अपना छठा शतक लगाया था।