बभनौली हेल्थ वैलनेस सेंटर हुआ शुभारंभ

सोनभद्र। राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद सोनभद्र में आयुष्मान भारत हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर पर टी बी सम्बन्धी सेवाओं के सुद्धिकरण हेतु 15 मई से 21 कार्य दिवसों तक विशेष अभियान प्रारंभ हो गया है । यह अभियान सभी हेल्थ वेलनेस सेंटर के माध्यम से चलाया जायेगा जिसमे अभियान के दौरान प्रत्येक सप्ताह अपने एच. डब्लू . सी. में एक कैंप का आयोजन किया जाएगा। इसी क्रम में गुरूवार को हेल्थ वेलनेस सेंटर बभनौलि रॉबटगंज सोनभद्र में कैम्प का शुभारम्भ भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष अजीत चैबे के कर कमलों से किया गया । श्री चैबे ने भारत हेल्थ वेलनेस सेंटर को देखकर बहुत प्रसन्न हुए तथा अपर चिकित्साधिकारी और उपस्थित आम जनमानस के कहा यह सेंटर एक माडल के रूप में प्रस्तुत किया जाय क्योंकि इस सेंटर की साफ सफाई और दवाओं का रख रखाव बहुत ही अच्छे सलीके से किया गया था। इस पर अध्यक्ष ने कहा की इस इस सेंटर को माडल के रूप में प्रस्तुत करते हुए पूरे जनपद में कराने का निर्देश दिया। भारत सरकार के लक्ष्य 2025 में क्षय रोग का समूल समाप्ति हेतु सभी की भागीदारी सुनिश्चित करने उद्वेश्य से मिशन मोड में कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है ।इसी क्रम में सी एच ओ का सहयोग प्राप्त हो रहा है । इस अभियान में अभी तक 11 क्षय रोगी खोजे जा चुके हैं। इस अवसर पर कत प्रेम नाथ जिला क्षय रोग अधिकारी सोनभद्र. सतीश चंद सोनकर जिला पी पी एम समन्यवक सोनभद्र. रूपा सी एच ओ बभानौली हरिमोहन एस टी एस. विजय यादव और विमल कुमार सिंह विभाग के कर्मचारी तथा जन प्रतिनिधि मौजूद थे।