वर्ल्ड हाइपरटेंशन डे पर विभिन्न गतिविधियाँ योग, स्क्रीनिग, एवं वितरित की गई दवाएं

कौशाम्बी। हाइपरटेंशन (उच्च रक्तचाप ) के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 17 मई को हाइपरटेंशन डे मनाया गया है। यह जानकारी मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुष्पेंद्र कुमार ने दी।उन्होंने बताया कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने जिले के सभी स्वास्थ्य इकाइयों पर स्वास्थ्य शिविर का शुभारम्भ किया। प्रभारी चिकित्साधिकारी lपीएचसी मंझनपुर ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारम्भ जनप्रतिनिधि वर्तमान सभासद रमेश पाल व हरीश चंद्र पाल और अजय भारतीय ने किया गया। इसमें उन्होंने मौजूद स्टाफ एवं मरीजो के साथ योगाभ्यास किया। साथ ही बीपी, शुगर की जाँच कराई। उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर ही विकास की सीढी है। ज्यादातर लोग पारिवारिक सामाजिक और आर्थिक परेशानी से जूझते हैं जिससे उनकी दैनिक जीवन शैली प्रभावित होती हैं और वह बीमारियों की पकड़ में आने लगते हैं। डॉ नीरज ने बताया कि वर्ल्ड हाइपरटेंशन डे पर विशेष तौर पर गैर संचारी रोगों की जानकारी दी गई। इसमें बीपी, शुगर ह्रदय रोग आदि शामिल हैं। सभी को स्पष्ट संदेश दिया गया कि स्वस्थ रहने के लिए समय समय पर जांच कराएं।