शादी से लौट रहे कार सवारों को बस ने मारी टक्कर, कई घायल

बांदा। शादी समारोह में शामिल होने के बाद कार से वापस घर जाते समय पीछे से आ रही प्राइवेट बस ने कार में टक्कर मार दी। इससे कार अनियंत्रित होकर पलट गई। कार में सवार रिटायर्ड सूबेदार समेत चार लोग घायल हो गए। चीखपुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण दौड़ पड़े। किसी तरह घायलों को कार से बाहर निकाला। वहीं से गुजर रहे चार पहिया वाहन चालक ने सभी घायलों को उठाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया।लखनऊ के पाराहंस खेड़ा निवासी रामबाबू (55) रिटायर्ड सूबेदार है। उसका एक मकान अतर्रा में भी है। वह अपनी पत्नी के साथ अतर्रा शादी समारोह में शामिल होने आए थे। मंगलवार की दोपहर कार से वह अपनी पत्नी शकुंतला (50), बेटी ज्योति (28) पत्नी विनोद, उसकी बेटी जैवी (8) निवासी बदौसा के साथ वापस लखनऊ जा रहे थे, जैसे ही उनकी कार बरगहनी गांव के समीप पहुंची ही थी कि पीछे से आ रही प्राइवेट बस ने ओवरटेक करने के चक्कर में उनकी कार में टक्कर मार दिया। कार अनियंत्रित होकर खंती में पलट गई। इससे सभी लोग घायल हो गए। हादसे के बाद ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। आनन-फानन सभी को बाहर निकाला गया। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि सभी की हालत खतरे से बाहर बताई गई है।