अगहर नाला पर पुलिया निर्माण में हो रही है खाना पूर्ति ग्रामीणों में रोष

धीना। धीना थाना क्षेत्र के रैथा चिलबिली गांव के मध्य अगहर वीर बहुरिया नाले पर बना पुराना पुल काफ़ी जर्जर हालत में पहुंच गया था। कई बार जन प्रतिनिधियों से गुहार लगाने के बाद पुलिया का कार्य शूरू हुआ। तो लोगों में हर्ष व्याप्त हो गया। पर जिस तरह से कार्य के नाम पर खाना पूर्ति हो रही है देख कर लोगों में रोष व्याप्त है। बगैर नींव की खुदाई किए पुराने नींव पर ही पुल का कार्य शुरू कर दिया गया है। जबकि पुरानी नींव पानी के बहाव में नाला की सतह तह साफ दिखाई दे रही है यही नहीं पुरानी दीवाल को सीमेंट बालू की टिपकारी कर नया लुक देने का प्रयास किया जा रहा है।और आधी ही पुलिया तोड़ी गयी है |अगर जैसे कार्य किया जा रहा है पुल की इति श्री कर दी गयी तो कभी भी पानी के तेज बहाव में पुलिया धाराशाही हो सकती है और जान माल को खतरा हो सकता है |ग्रामीणों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए मांग की है कि पूल की मरम्मत के नाम पर हो रही लूट पर रोक लगाएं।