सीबीएसई बोर्ड से इंटरमीडिएट एवं हाई स्कूल उत्तीर्ण कर छात्रों ने बनाए कीर्तिमान

बाँदा।सीबीएसई का इंटरमीडिएट और हाईस्कूल के रिजल्ट की जानकारी होते ही बेहतर अंक हासिल करने वाले मेधावियों ने सफलता की छलांग लगा दी।उनके स्कूल से लेकर घरों तक जश्न का माहौल रहा।मुंह मीठा कराया गया। मोबाइल पर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा।ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने भी मेधा का परचम लहराया है। सेंट जेवियर्स हाईस्कूल के निदेशक एनके चौधरी ने बताया कि 10 वीं में 90 फीसदी तक अंक प्राप्त करने वाले 14 छात्र-छात्राएं हैं। इसी तरह 12 वीं में सात छात्र-छात्राएं अच्छे अंकों से उत्तीर्ण हुए। सेंट मेरीज सीनियर हायर सेकेंडरी स्कूल के फादर विंसेंट अलबर्ट ने बताया कि 10 वीं में 22 छात्र-छात्राओं ने 90 फीसदी से ज्यादा अंक हासिल किए।12वीं में 19 छात्र-छात्राओं ने 90 फीसदी से ज्यादा अंक पाए।  पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य डा.संगीता लमगोरा ने बताया कि छात्र-छात्राओं का अच्छा प्रदर्शन रहा है।10 वीं में 22 छात्र-छात्राओं ने 90 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त किए। 12वीं में भी छात्र-छात्राओं का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा।सेंट जॉर्ज स्कूल के प्रधानाचार्य एल्बर्ट रस्किन ने बताया कि 10वीं में परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। लक्ष्य मसुरहा, जानवी सिंह, सौम्य खरे के अलावा आराध्या, सौरभ, अनमोल, विवेक, अतुल, खुशी,शैली आदि छात्र-छात्राओं ने भी मेधा का प्रदर्शन किया। संत तुलसी पब्लिक स्कूल के प्रबंधक संत कुमार गुप्ता ने बताया कि 10 वीं में 164 छात्र-छात्राओं में 163 उत्तीर्ण रहे।12वीं में 78 छात्र-छात्राएं प्रथम,13 द्वितीय और 26 छात्र तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए।