वैश्विक स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता: भारत

नयी दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने भविष्य में वैश्विक स्वास्थ्य चुनौतियों से निपटने के लिए सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा है कि इसके लिए मजबूत लचीली और त्वरित प्रणाली की ओर बढ़ा जाना चाहिए।श्री मांडविया ने शनिवार को जापान के नागासाकी में ‘ वैश्विक स्वास्थ्य संरचना’ पर जी- 7 स्वास्थ्य मंत्रिस्तरीय बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि स्वास्थ्य आपात स्थिति के प्रबंधन में किसी भी देश की राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्रणाली वैश्विक स्वास्थ्य प्रणाली पर बहुत अधिक निर्भर होती है।कोविड-19 महामारी ने अधिक मजबूत, समावेशी और उत्तरदायी वैश्विक स्वास्थ्य संरचना की आवश्यकता पर बल दिया है और मौजूदा वैश्विक स्वास्थ्य संरचना में दोषों को सामने ला दिया है।