न्यूयॉर्क। एक शख्स ने 72 साल की उम्र में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है। वह भी तब जब 98 साल की मां भी मौजूद थीं। डिग्री हाथों में लेते ही शख्स भावुक हो गया। उसने अपना अनुभव शेयर किया, जिसे सुनकर हर कोई हैरान है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जॉर्जिया के रहने वाले सैम कपलान ने बताया, मैं एक दिन हाईवे पर कार चला रहा था, तभी रेडियो पर सुना कि एक यूनिवर्सिटी ऐसी डिग्री दे रही है। इसमें उम्र की कोई बाध्यता नहीं है। मैंने सोचा क्यों न उच्च शिक्षा हासिल कर ली जाए। मेरे घर में कोई भी हायर स्टडीज अच्छे से कंपलीट नहीं कर पाया था। यही सोचकर मैंने 2019 में वहां दाखिला लिया। आप जानकर हैरान होंगे कि मैंने सिर्फ 5 मिनट में यह फैसला लिया और अपनी कार को मोड़कर कॉलेज की तरफ ले गया। चंद मिनटों में ही मैं रजिस्ट्रेशन करवा रहा था।कपलान ने बताया कि गुरुवार को जब मुझे डिग्री मिली तो मैं भावुक हो गया। क्योंकि उस वक्त मेरी 98 साल की मां मेरे सामने मौजूद थी। उनका हमेशा से सपना था कि मैं ज्यादा से ज्यादा स्टडीज करूं लेकिन मैं नहीं कर पाया था। मैंने देखा कि वह भी रो रही थीं। यह मेरे लिए गर्व का पल था। मुझे लिखना हमेशा से पसंद रहा है। कहानियां सुनने में बहुत मजा आता है। लेकिन मुझे क्या करना है, इसके लिए मुझे शुरुआत तो कहीं से करनी थी। अभी मैंने सिनेमा और मीडिया आर्ट में डिग्री हासिल की है और स्टोरी राइटर बनने की तमन्ना है।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post