अवीवा लाईफ इंश्योरेंस को प्राईवेट लाईफ इंश्योरर का पुरस्कार मिला

लखनऊ।अवीवा लाईफ इंश्योरेंस को टीआरए ब्रांड ट्रस्ट रिपोर्ट 2023 के 12वें संस्करण में लगातार पाँचवें साल भारत के सबसे भरोसेमंद प्राईवेट लाईफ इंश्योरेंस ब्रांड के रूप में चुना गया है।साथ ही, कंपनी विभिन्न सेक्टर्स में 1000 ब्रांड्स की सूची में 73वें स्थान पर और बीएफएसआई सेक्टर में छठवें स्थान पर रही है।इस सम्मान के बारे में विनीत कपाही, हेड ऑफ मार्केटिंग, अवीवा लाईफ इंश्योरेंस ने कहा, ‘‘हमें लगातार पाँचवें साल यह पुरस्कार जीतने की खुशी है।यह सम्मान हमें अपने ग्राहकों और साझेदारों के निरंतर विश्वास के बल मिल पाया है। हमें अपने ग्राहक-केंद्रित दृष्टिकोण और ‘विद यू टुडे, फॉर ए बैटर टुमॉरो’ (बेहतर कल के लिए, आज तुम्हारे साथ) के अपने उद्देश्य पर गर्व है। यह प्रयास हमें उत्कृष्टता की ओर अपना सफर जारी रखने और पूर्ण तत्परता एवं प्रतिबद्धता के साथ अपने ग्राहकों को सेवाएं देने के लिए प्रेरित करता है।’’अवीवा लाईफ इंश्योरेंस चाईल्ड प्लान, इन्वेस्टमेंट एवं रिटायरमेंट प्लांस सहित लाईफ इंश्योरेंस उत्पादों की विस्तृत श्रृंखला प्रदान करता है। कंपनी आसान व सुगम लाईफ इंश्योरेंस समाधान प्रदान करने के सिद्धांत पर काम करती है। ग्राहकों की वित्तीय जरूरतों को पूरा करते हुए कंपनी ने इस साल अपनी सिग्नेचर सीरीज में 2 नए उत्पाद लॉन्च किए हैंय अवीवा सिग्नेचर गारंटीड इंकम प्लान दीर्घकालिक आय की जरूरतों को पूरा करता है और अवीवा सिग्नेचर इन्वेस्टमेंट प्लान मार्केट-लिंक्ड इन्वेस्टमेंट के लिए है।आगे भी कंपनी अपने ग्राहकों को एक बेहतर भविष्य बनाने में मदद करने के लिए प्रतिबद्ध रहेगी, और उनकी निरंतर बदलती जरूरतों को पूरा करने के लिए इनोवेशन व अनुकूलन करती रहेगी।एन. चंद्रमौली, सीईओ, टीआरए रिसर्च ने कहा, ‘‘यह अवार्ड पिछले पाँच साल से लगातार भारत का सबसे भरोसेमंद प्राईवेट लाईफ इंश्योरेंस ब्रांड बनने की अवीवा की अटल प्रतिबद्धता और इच्छाशक्ति का उदाहरण है। यह उपलब्धि उनके ग्राहक पर केंद्रित दृष्टिकोण, संलग्नता और विश्वसनीयता को प्रदर्शित करती है। हम यह सम्मान प्राप्त करने के लिए उन्हें बधाई देते हैं।’’ब्रांड ट्रस्ट 2023 रिपोर्ट कंज्यूमर इनसाईट्स एवं ब्रांड एनालिटिक्स कंपनी, टीआरए द्वारा तैयार की जाती है, जो पिछले 12 सालों से यह सिंडिकेटेड रिसर्च करती आ रही है। इस रिसर्च में एक विस्तृत ब्रांड ट्रस्ट मैट्रिक्स तैयार की जाती है, जिसमें 16 ब्रांड गुण, 10 ब्रांड व्यवहार, और विश्वास के 3 आधार, जैसे विश्वास की क्षमता का निर्माण, सकारात्मक आशय की धारणा का निर्माण एवं संदर्भित प्रतिस्पर्धात्मकता का प्रदर्शन शामिल है।