घायल का सड़क पर इलाज कर डाक्टर ने निभाया फर्ज

प्रयागराज। फर्ज निभाने से किसी की जान बच जाए तो डाक्टर के लिए इससे बड़े सुख व सुकून की बात और क्या हो सकती है। कुछ यही सुकून पाया डा. सरताज ने। उन्होंने दुर्घटना में घायल एक युवक को तत्काल सड़क पर ही प्राथमिक उपचार किया। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने भी इस कार्य में उनकी मदद की। फिर खुद ही एंबुलेंस बुलाकर उसे अस्पताल भिजवाया।प्रयागराज-प्रतापगढ़ मार्ग पर सराय गोपाल क्षेत्र में निजी अस्पताल संचालक डा. सरताज फूलपुर से उतरांव की तरफ किसी काम से जा रहे थे। दोपहर करीब साढ़े तीन बजे उन्होंने देखा कि फूलपुर में ग्राम धुरवा के पास सड़क किनारे भीड़ लगी है। वहां कोई घायल अवस्था में पड़ा था। यह देखते ही डा. सरताज भी रुक गए। जानकारी मिली कि वहां सड़क दुर्घटना हुई है। घायल राजेश के सिर और माथे से काफी खून निकलकर सड़क पर बह चुका था, हड्डी टूट गई थी और राजेश बेसुध था। उन्होंने अपने पास उस समय मौजूद चिकित्सा सामग्री से जितना हो सका प्राथमिक उपचार दिया। यह देख अन्य लोगों में भी प्रेरणा जगी और सभी वहां उपचार में सहायक बनने लगे। थोड़ी देर में डा. ने एंबुलेंस भी बुलाई और राजेश को बेहतर इलाज के लिए सरकारी अस्पताल भेजा। दैनिक जागरण से दूरभाष पर बातचीत में डा. सरताज ने बताया कि फर्ज कहीं भी निभाया जा सकता है।