डीएम व एसपी मतदान केन्द्रों लेते रहे जायजा

सोनभद्र। नगर निकाय चुनाव-2023 को निष्पक्ष, पारदर्शी, स्वतंत्र ढंग से सम्पन्न कराने के दृष्टिगत भ्रमणशील रहकर जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह व पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह द्वारा थाना चोपन/रॉबटर््सगंज क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न मतदान बूथों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान वोटरों से वार्ता कर बताया गया कि अपने आस-पास के लोगों को अधिक से अधिक मतदान करने हेतु जागरुक करें, मतदान स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था एवं मतदाताओं की चेकिंग की गयी तथा मतदेय स्थलों पर मतदान सकुशल चल रही है। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा चुनाव ड्यूटी में लगें समस्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।