दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाजों पर भड़के कोच पोंटिंग

चेन्नई। दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने आईपीएल लीग मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) के खिलाफ मिली हार पर अपनी टीम के बल्लेबाजों को जमकर फटकारा है। पोंटिंग ने कहा कि बीच के ओवरों में करीब 34 खाली गेंदें रहीं थी और ऐसे खेल के बाद किसी को भी जीत की उम्मीद नहीं करनी चाहिये। इस मैच में जीत के लिए 168 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की टीम को 27 रन से हार का सामना करना पड़ा। पोंटिंग ने कहा, ‘‘हमने तीन विकेट जल्दीबाजी में खोय और इसके बाद फिर स्पिनर गेंदबाजी के लिए आ गए। स्पिनरों के खिलाफ हमने कोई सक्रियता नहीं दिखाई। उन्होंने कहा, ‘‘बीच के ओवरों में करीब 34 खाली गेंद रहीं। अगर बीच के ओवरों में इतनी गेंदों पर रन नहीं बने तो आप किसी स्कोर का पीछा करते हुए कभी नहीं जीत सकते। इस पूर्व कप्तान को इस बात का दुख है कि इस सत्र में कई बार उनकी टीम ने पहले ही ओवर में विकेट खो दिये। पोंटिंग ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि इस सत्र में यह पांचवां, छठा या शायद सातवां अवसर था जब हमने मैच के पहले ओवर में ही विकेट गंवा दिया। एक बार तो हमने मैच के पहले ओवर में दो विकेट गंवाए हैं। यह स्पष्ट रूप से एक क्षेत्र है जहां हम सही नहीं कर रहे। इसी कारण हम मुकाबला हारे।पोंटिंग ने कहा कि खराब फॉर्म के कारण ही पृथ्वी शॉ को बीच में ही अंतिम ग्यारह से बाहर करना पड़ा। उन्होंने कहा कि पृथ्वी से जैसी उम्मीद थी वह उसपर खरे नहीं उतरे। वहीं सुपरकिंग्स के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा कि वह टीम के बल्लेबाजों द्वारा छोटी लेकिन प्रभावी पारियां खेलने से उत्साहित थे और यह इस बात को दिखाता है कि कैसे खेला जा रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि यह इस बात का प्रतिबिंब है कि खेल कैसे खेला जा रहा है। हमने खिलाड़ियों को अधिक जोखिम वाले शॉट खेलने के लिए कहा है और आप एक पारी को जिस तरह खड़ा करते हैं, वह थोड़ा अलग है इसलिए मैं छोटी लेकिन प्रभावी पारियों से खुश हूं।