नई दिल्ली। फार्मास्यूटिकल कंपनी मैनकाइंड फार्मा पर इनकम टैक्स की रेड पड़ने से शेयर धड़ाम से नीचे आ गए। इस तरह से कंपनी की शेयर बाजार में लिस्टिंग के दो दिन बाद ही बुरी खबर आई है। जानकारी के अनुसार मैनकाइंड फार्मा के दिल्ली स्थित दफ्तर पर इनकम टैक्स डिपॉर्टमेंट का छापा पड़ा है। मीडिया में आ रही छापे की खबरों के बाद आज कंपनी के शेयरों में 5.5 प्रतिशत तक की गिरावट आई। हालांकि, 11 बजे के करीब मैनकाइंड के शेयर 1.66 फीसद टूटकर 1359 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे। गौरतलब है कि मैनकाइंड फार्मा और आईटी विभाग ने टिप्पणी के लिए रॉयटर्स के मेल का तुरंत जवाब नहीं दिया। जानकारी के अनुसार मैनकाइंड फार्मा के शेयर मंगलवार को स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट हुए थे। शेयरों में जबरदस्त उछाल की वजह से मैनफोर्स कंडोम के निर्माता का बाजार मूल्य 569.76 अरब (6.97 बिलियन) पर लगभग 32 प्रतिशत बढ़ गया। मेनफोर्स कॉडोंम्स, प्रेग्नेंसी टेस्ट किट प्रेगा न्यूज जैसे उत्पाद बनाने वाली फार्मा सेक्टर की दिग्गज कंपनी मैनकाइंड फार्मा की शुरुआत 1995 में हुई थी। इसके फाउंडर रमेश जुनेजा हैं।मैनकाइंड फार्मा का पूरा फोकस घरेलू मार्केट पर है। वित्त वर्ष 2022 के आंकड़ों के मुताबिक कंपनी की कुल रेवेन्यू में 97.60 फीसदी हिस्सेदारी घरेलू बाजार का है। इस कंपनी फार्मास्यूटिकल्स कारोबार में 36 ब्रांड्स डेवलप किए हैं। गौरतलब है कि कंपनी के शेयर 1080 रुपये के आईपीओ प्राइस से 20 पर्सेंट से ज्यादा पर लिस्ट हुए। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में करीब 32 पर्सेंट की तेजी के साथ 1424.05 रुपये पर बंद हुए। कंपनी के शेयरों ने पहले ही दिन हर शेयर पर करीब 345 रुपये का फायदा कराया।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post