पोलिंग पार्टियां स्वतंत्र रूप व टीम भावना से कराएं मतदान, हुई रवाना- डीएम

ज्ञानपुर,भदोही। नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 को स्वतंत्र ,निष्पक्ष, पारदर्शी ,सकुशल संपन्न कराए जाने के लिए दो नगर पालिका व 05 नगर निकायों में कल 11 मई को 116 वार्ड के लिए 261 मतदेय स्थलो पर 227278 मतदाता मतदान करेंगे। जिसके लिए जिला प्रशासन ने 46 संवेदनशील केंद्र व  43 अतिसंवेदनशील केंद्र, 09 अतिसंवेदनशील प्लस मतदान केंद्र बनाए गए हैं,  जिनको 12 जोन व 32 सेक्टर में विभाजित किया गया है जिसके लिए जोनल मजिस्ट्रेट सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं नगरीय निकाय निर्वाचन को सकुशल संपन्न कराए जाने के लिए 23 आरओ व ए आर ओ 47 व अतिरिक्त नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 से संबंधित विभिन्न व्यवस्थाओं के संपादन हेतु 24 प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।तहसील भदोही के निकाय नगर पालिका परिषद भदोही, नगर पंचायत नई बाजार, नगर पंचायत सुरियावां के लिए पोलिंग पार्टी की रवानगी नेशनल  इण्टर कालेज भदोही से हुईं । तहसील औराई के निकाय नगर पंचायत घोसिया, नगर पंचायत खमरिया  के लिए पोलिंग पार्टी रवानगी तहसील औराई सेे हुआ। तहसील ज्ञानपुर में नगर पालिका परिषद गोेपीगंज, नगर पंचायत ज्ञानपुर केे लिए विभूति नारायण रजकीय इंटर कालेज से रवानगी की गई है।सभी पोलिंग पार्टियों की रवानगी जिला निर्वाचन अधिकारी गौरांग राठी एवं पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार की देख रेख में सम्पन्न हुई, दोनो अधिकारी ने  पोलिंग पार्टियों का हौसला बढ़ाया और कहा कि स्वतंत्र रूप से निष्पक्ष होकर टीम भावना के साथ सभी कार्य करते हुए मतदान को कुशल संपन्न कराएं।  सभी मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में मतदान होगा पुलिस प्रशासन अलर्ट रहेगा निर्वाचन कार्य में विघ्न डालने/अफ़वाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।तीनों पोलिंग पार्टी रवानगी स्थलो पर यशवंत कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी कुंवर वीरेन्द्र मौर्य, अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती सहित सभी उप जिलाधिकारी व प्रभारी अधिकारियों की द्वारा देख- रेख में सभी पोलिंग पार्टी निर्धारित मतकेंद्रो के लिए रवाना हुए।