ज्ञानपुर,भदोही। लोकतंत्र जनता का शासन है। लोकतांत्रिक देश का आधार मतदान होता है। उक्त बातें जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी गौरांग राठी ने कही।उन्होंने कहा है कि मतदान के लिये न्यूनतम आयु 18 वर्ष निर्धारित है। भारत में रहने वाले प्रत्येक नागरिक चाहें वह किसी भी जाति, धर्म अथवा सम्प्रदाय से संबंधित है, को वोट डालने का अधिकार है। मजबूत लोकतंत्र के निर्माण में सभी मतदाताओं की अहम भूमिका है। वोट डालना न केवल हमारा संवैधानिक अधिकार है, बल्कि कर्तव्य भी है।आप अवगत है कि द्वितीय चरण के अन्तर्गत जनपद-भदोही में अवस्थित 02 नगर पालिका परिषद भदोही व गोपीगंज, एवं 05 नगर पंचायतों ज्ञानपुर, नई बाजार, सुरियावॉ, घोसिया, खमरिया के लिये 11 मई, 2023 को मतदान सम्पन्न होगा।मैं नगरीय निकाय के सभी पुरूष, महिला, युवा मतदाताओं एवं विशेष रूप से दिव्यांगजन तथा बुजुर्ग मतदाताओं से विनम्र अपील करता हूँ कि दिनांक 11 मई, 2023 को मतदान के दिन सभी कार्यों को छोड़कर मतदान को सबसे महत्वपूर्ण जिम्मेदारी समझते हुये देश के प्रति निष्ठा व अपने कर्तव्य को ध्यान में रखकर निर्भीक होकर, बिना किसी डर व प्रलोभन के अपने बहुमूल्य वोट (सुबह-07 बजे से सायं 06 बजे तक) को डालकर लोकतंत्र की गरिमा को अक्षुण्ण बनाये रखने में अपना अमूल्य योगदान दे। जिला प्रशासन द्वारा सभी मतदान केन्द्रों पर स्वस्थ्य एवं शान्तिपूर्ण मतदान के लिये सुरक्षा के सभी प्रबन्ध किये गये है। किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए जिला कन्ट्रोल रूम के मोबाइल नम्बर-9454416838, दूरभाष नम्बर-05414-250255, 250256, 250302, 250305 पर सम्पर्क किया जा सकता है।मुझे आशा ही नही अपितु पूर्ण विश्वास है कि आपके सहयोग से जनपद में मतदान प्रतिशत में बढोत्तरी अवश्य होगी तथा नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 में कोई भी मतदाता मत देने से वंचित नही होगा।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post