15 अक्टूबर को एकदिवसीय विश्वकप में भिड़ेंगे भारत और पाकिस्तान

मुम्बई। इस साल के अंत में भारत में होने वाले एकदिवसीय विश्वकप का पहला मुकाबला गत विजेता इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच 5 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं फाइनल भी 19 नवंबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही होगा। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में खेलेगी। जबकि भारत ओर पाकिस्तान के बीच होने वाला सबसे बहुप्रतिक्षित मुकाबला 15 अक्टूबर को खेला जाएगा। वहीं, एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार भारत के लीग मैच सात स्थानों पर होंगे। इसमें अगर भारतीय टीम फाइनल में पहुंचती है तो अहमदाबाद में भारत-पाकिस्तान मैच के अलावा एक और मैच हो सकता है। इस रिपोर्ट के अनुसार अब तक तैयार अस्थायी कार्यक्रम के अनुसार पाक टीम के मैच अहमदाबाद, हैदराबाद, चेन्नई और बेंगलुरु में होंगे। अहमदाबाद, चेन्नई, बेंगलुरु और हैदराबाद के अलावा, कोलकाता, दिल्ली, इंदौर, धर्मशाला, गुवाहाटी, राजकोट, रायपुर और मुंबई भी मैचों के लिए स्थान के तौर पर तय किये गये हैं हालांकि इस सूची में मोहाली और नागपुर के नाम नहीं हैं। इसके अलावा मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में सेमीफाइनल खेला जा सकता है। सभी मैच पिछले विश्वकप की तरह ही राउंड-रॉबिन प्रारूप में खेले जाएंगे, जहां प्रत्येक टीम दूसरे के खिलाफ कम से कम एक बार खेलेगी। फिर प्रत्येक टीम के नौ मैच खेलने के बाद अंत में शीर्ष चार टीमें रहेंगी जो सेमीफाइनल के लिए क्वॉलिफाई करेंगी। कुल मिलाकर विश्व कप में 10 टीमें रहेंगी और कुल 48 मैच खेले जाएंगे। आठ टीमों ने इस विश्वकप के लिए प्रवेश लिया है। दक्षिण अफ्रीका की टीम को बारिश के कारण चेम्सफोर्ड में बांग्लादेश और आयरलैंड का सुपर लीग मैच रद्द होने के कारण इसमें प्रवेश मिल गया है। आयरलैंड को आईसीसी वनडे सुपर लीग के जरिए विश्व कप में प्रवेश करने के लिए सीरीज के तीनों मैच में जीत दर्ज करनी थी पर ऐसा नहीं हो पाया। इस कारण दक्षिण अफ्रीका को जगह मिल गयी। ऐसे में अब आयरलैंड को अब जून और जुलाई में होने वाले अंतिम क्वॉलिफाइंग दौर के मुकाबले जीतने होंगे। वहीं बांग्लादेश ने पहले ही विश्वकप के लिए जगह बना ली थी। अहमदाबाद में उद्घाटन मैच और फाइनल मैच।5 अक्टूबर को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच शुरुआती मैच।भारत अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में खेलेगा।15 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान का मुकाबला।वानखेड़े में होगा सेमीफाइनल , फाइनल अहमदाबाद में खेला जाएगा।