प्रयागराज।9 को महाप्रबन्धक, उत्तर मध्य रेलवे, सतीश कुमार, प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी, मनीष कुमार गुप्ता एवं उत्तर मध्य रेलवे के विभागाध्यक्षों की उपस्थिति में संरक्षा के प्रति किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए झांसी, आगरा एवं प्रयागराज मण्डलों से चयनित 06 रेल कर्मचारियों को महाप्रबन्धक महोदय के द्वारा संरक्षा पुरस्कार प्रदान किए गए। पुरस्कृत कर्मचारियों में रामबरन बिन्द, प्वाइण्टसमैन/गैपुरा/प्रयागराज मण्डल, किशोर कुमार, लोको पायलट, वीरांगना लक्ष्मीबाई, झांसी मण्डल, उत्कर्ष बिसारिया, सहायक लोको पायलट/ वीरांगना लक्ष्मीबाई, झांसी मण्डल, श्याम कुमार, लोको पायलट/आगरा कैण्ट/आगरा मण्डल, बीरेन्द्र कुमार यादव, सहायक लोको पायलट/ आगरा कैण्ट/आगरा मण्डल एवं लोकेश नैन, कांस्टेबल/फफंद/प्रयागराज मण्डल शामिल हैं।लोकेश नैन, को माह अप्रैल, 2023 के सर्वश्रेष्ठ रेलकर्मी के संरक्षा पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है।लोकेश नैन ने दिनांक 16.04.23 को फफूंद रेलवे स्टेशन पर गाड़ी सं0 14163 पर चढ़ रहे यात्री की त्वरित कार्यवाही करके जान बचायी, जो गाड़ी के नीचे ट्रैक पर आने वाला था। इस प्रकार लोकेश नैन ने अपने कर्तव्यों का उचित प्रकार से निर्वहन करते हुए रेलवे की छवि को उज्ज्वल बनाया।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post