बाँदा।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा,कि 2017 के पहले रोजगार से राहगीर तक,कृषि से कमाई तक और आबरू से अवसर तक सब कुछ हमारे बुंदेलखंड में असुरक्षित हो गया था, पहचान खतरे में पड़ गई थी।बुंदेलखंड के लिए दो चीजें बहुत आवश्यक हैं,पहला विकास और दूसरा माफिया राज को खत्म करना। जो लोग बुंदेलखंड के संसाधनों पर डकैती डालते थे, जिन्होंने लूट घसोट मचा रखी थी,उस माफिया राज को खत्म किया गया। सीएम योगी ने जीआईसी मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करने के दौरान ये बाते कहीं।सीएम ने कहा कि दूसरी ओर विकास की नई कहानी सबके सामने है।यहाँ का बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर यातायात सुगमता के साथ फर्राटे भर रहा है। बुंदेलखंड की माताएं-बहनें पानी के लिए परेशान रहती थीं,मटकी लेकर चलती थीं।बुंदेलखंड जमा पानी पीने को मजबूर होता था,अगले चार महीने में यहां के हर गाँव में ‘हर घर नल’ योजना लागू हो जाएगी।उन्होंने कहा कि हम बुंदेलखंड को स्वर्ग बनाएंगे, पालिका चुनाव एक महापर्व हैं, इस लोकतंत्र की ताकत गलत हाथों में नहीं जाने देना चाहिए।भारत तरक्की कर रहा हैं। मोदी सरकार की उपालब्धिया गिनाई,6 वर्षों में हमारी सरकार ने विकास का इतिहास लिखा। दीपावली में फ्री सिलेंडर हर गरीबों तक पहुचायेंगे। बांदा को साफ सुंदर किया है। डबल इंजन की सरकार को नगर पालिका जिता कर दीजिए, हम विकास करेंगे।सीएम ने कहा कि बुंदेलखंड को हम भारत के स्वर्ग के रूप में स्थापित करेंगे। किसी भी चीज के बुंदेलखंड के लोगों को कमी नहीं रहे। बंजर और बीहड़ की समस्या यहां से समाप्त हो गई है। अब यह धरती का स्वर्ग बनेगा। यहां के संसाधनों में डकैती डालने की छूट किसी को नहीं दी जाएगी।6 वर्षों में आपने देखा होगा गरीबों को आवास उपलब्ध कराएं।एक करोड़ 75 लाख लोगों को उज्जवला योजना और होली में उज्ज्वल लाभार्थियों के घर पर गैस सिलेंडर पहुंचाया।उज्जवला योजना का फायदा दिया गया।10 करोड़ लोगों को आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराया गया,सीएम ने कहा कि बहुत से लोग यहाँ बहकाने आएंगे, लेकिन चुनाव लोकतंत्र का त्योहार है। हमे ध्यान रखना होगा,हमारी ताकत है। लोकतंत्र के ताकत के हथियार को उसी के हाथ मे देना चाहिए जो इसका सदुपयोग कर सके,क्योंकि जब गलत हाथों मे ताकत चली जाती है तो भस्मासुर बनता है।आपके ताकत का इस्तेमाल आपके शोषण और यहां के संसाधनों को लूटने के लिए करेंगे।आज भारत बदल चुका है,नई बुलंदियों को छू रहा है। वैश्विक लीडर बन चुका है। भारत दुनिया का संकटमोचक बन रहा है। 70 वर्षों मे जो नहीं हुआ वो अब हो रहा है।उन्होंने कहा कि सरकार की तमाम योजनाओं के माध्यम से लोगों का चौमुखी विकास हो रहा है। बांदा नगर पालिका के प्रत्याशी मालती बासु नगर पालिका अधिकारी नगर पंचायत के भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post