
सोनभद्र। एनटीपीसी-विंध्याचल के बाल-भवन द्वारा समय-समय पर अपने बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास को बढ़ावा देने के उदेश्य से अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। इसी तारतम्य मे बाल-भवन द्वारा अपने बच्चों का जन्मदिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया, जिसमें सभी बच्चें बहुत उत्साहित दिखे।इस अवसर पर अध्यक्षा, सुहासिनी संघ, श्रोत्सिविनी नायक मुख्य-अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। श्रोत्सिविनी नायक के अलावा इस कार्यक्रम के दौरान उपाध्यक्षा सुहासिनी संघ सरोजा फनी कुमार के साथ-साथ सुहासिनी संघ की अन्य वरिष्ठ पदाधिकारीगण एवं सदस्याएँ उपस्थित रही। इस अवसर पर मुख्य-अतिथि अध्यक्षा, सुहासिनी संघ, श्रोत्सिविनी नायक एवं बच्चों द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु वृक्षारोपण भी किया गया।सभी बच्चों ने बड़े ही उत्साह के साथ इस कार्यक्रम में भाग लिया और इसका भरपूर आनंद उठाया। साथ ही बच्चों के लिए नाश्ते एवं खाने की भी व्यवस्था की गई थी। इस अवसर पर पूरी बाल भवन की कमेटी उपस्थित रही और कार्यक्रम के आयोजन मे अपना भरपूर योगदान दिया।