सिद्धार्थनगर।त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के दोपेड़ौवा-गदाखौवा मार्ग पर मुड़िला मिश्र गांव के पास मंगलवार को एक अनियंत्रित बोलेरो सामने से आ रहे साइकिल सवार वृद्ध को रौंदकर सड़क के बगल खेत में पलट गई। हादसे में साइकिल सवार वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के लिए बगल के एक निजी अस्पताल में ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने केस दर्ज करके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।गदाखौवा गांव निवासी राम केवल प्रजापति (62) मंगलवार सुबह सवा नौ बजे के करीब दोपेड़ौवा चौराहे पर साइकिल से दूध देने के लिए गए हुए थे। दूध देने के बाद वह वापस लौटकर अपने घर आ रहे थे। बताया जा रहा है कि दोपेड़ौवा-गदाखौवा मार्ग पर मुड़िला गांव के पास वह पहुंचे ही थे कि सामने से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो ने उन्हें रौंद दिया। इसके बाद बोलेरो सड़क के बगल खेत में जाकर पलट गई। घटना में बोलेरो चालक तो बालबाल बच गया लेकिन साइकिल सवार राम केवल घायल हो गया। बोलेरो चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। हादसा होता देख आसपास के लोग भी मौके पर जुट गए और घायल वृद्ध के घर सूचना देने के बाद उसे बगल के एक निजी अस्पताल भेजवाया। प्राथमिक उपचार से पहले डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वृद्ध के मौत की खबर सुनते ही उसके पूरे परिवार में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष त्रिलोकपुर सूर्य प्रकाश सिंह ने बताया कि मृतक के बेटे राम नेवास की तहरीर पर बोलेरो चालक अरमान निवासी गदाखौवा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post