सिद्धार्थनगर।केंद्र सरकार की फाइनेंस मिनिस्ट्री की तरफ से कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। जीएसटी काउंसिल ने भी कई रिकमेंडेशन दिए हैं। जीएसटी को लेकर हुए महत्वपूर्ण निर्णय में दो करोड़ रुपये से नीचे हेरफेर करने वाले व्यापारियों पर केस नहीं दर्ज होगा। वह जेल नहीं जाएंगे। उन्होंने कहा कि व्यापारियों के हित में हर जरूरी कदम उठाएंगे। ये बातें केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने मंगलवार को शहर के एक मैरेज हाल में भाजपा प्रत्याशी गोविंद माधव के समर्थन में आयोजित प्रबुद्ध एवं व्यापारियों के सम्मेलन में कहीं।उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव में उत्तर प्रदेश में सभी सीटों पर भाजपा विजयी होगी। चुनाव छोटा या बड़ा नहीं होता। हर चुनाव को भाजपा गंभीरता से लड़ रही है। कार्यकर्ताओं, व्यापारियों, प्रबुद्ध वर्ग के बूते सफलता भी हासिल कर रही है। प्रदेश में योगी आदित्यनाथ ने देश तो नरेंद्र मोदी विश्व में डंका बजाने का कार्य कर रहे हैं। कभी उत्तर प्रदेश की पहचान आतंक प्रदेश में हुआ करती थी अब नए उत्तर प्रदेश की पहचान बनकर उभरा है। निकायों में विकास को गति देना है तो भाजपा से अधिकृत अध्यक्ष समेत सभासद के प्रत्याशियों को बोर्ड में भेजना होगा। इस अवसर पर सांसद जगदंबिका पाल, संजीव राय, कन्हैया पासवान, राधारमण त्रिपाठी, एसपी अग्रवाल, उपेंद्र सिंह, अशोक त्रिपाठी, दीपक मौर्य, श्याम सुंदर मित्तल, केएल लाल श्रीवास्तव, श्रीश चौधरी, विकास पांडेय आदि मौजूद रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post