आईपीएल में पांच टीमों के हैं 10-10 अंक

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) की पंजाब किंग्स पर जीत के साथ ही एक नहीं बल्कि पांच-पांच टीमें के दस-दस अंक हो गये हैं। इस प्रकार अंक तालिका में संघर्ष और कड़ा हो गया है। अभी तक एक भी टीम टूर्नामेंट में प्लेऑफ की दौड़ से बाहर नहीं हुई है। केकेआर ने पंजाब को हराकर आठवें से पांचवां स्थान हासिल किया है। आईपीएल के इस सत्र की अंकतालिका में गुजरात टाइटन्स 16 अंक लेकर शीर्ष पर है। उसका प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करना तय है क्योंकि गुजरात को अभी तीन मैच और खेलने हैं। वहीं दूसरे नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) है, सीएसके ने 11 में से 6 मुकाबले जीते हैं और एक मैच का परिणाम नहीं निकला। इस प्रकार सीएसके के 13 अंक हो गये हैं। वहीं 11 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर लखनऊ सुपर जाएंट्स है। केकेआर से हारने वाली पंजाब किंग्स सातवें स्थान पर विराजमान है पर मुम्बई इंडियंस को नुकसान हुआ है। वह 10 अंक होने के बाद भी अंकतालिका में 8वें स्थान पर फिसल गयी है जबकि वह मैच से पहले तक छठे स्थान पर थी। अंक ताकतालिका में ये अंतिम नेट रन औसत के कारण आया है। आईपीएल अंकतालिका में केकेआर के अलावा राजस्थान रॉयल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के भी 10-10 अंक हैं।