डॉ अवनीश कुमार सिंह को डॉक्टर ऑफ साइंस की मानद उपाधि

चंदौली | नेचर एंड नेचुरल साइंस विषय पर दो दिवसीय  अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर, मध्य प्रदेश  एवं एशियन बायोलॉजिकल रिसर्च फाउंडेशन प्रयागराज के सयुक्त तत्वाधान दिनांक 5 एवं 6 मई 2023 को आयोजित किया गया  संगोष्ठी के दौरान दीक्षांत समारोह का भी आयोजन किया गया  जिसमें अमेरिकन यूनिवर्सिटी यू एस ए  द्वारा डॉ अवनीश कुमार सिंह विभागाध्यक्ष वनस्पति विज्ञान, राजकीय महिला महाविद्यालय सैयदराजा चंदौली को बायोलॉजिकल साइंस में डॉक्टर ऑफ साइंस (D.Sc) की मानद उपाधि प्रोफेसर मधु कृष्ण, मुख्य रेक्टर अमेरिकन यूनिवर्सिटी द्वारा   प्रो  कपिल देव मिश्र,कुलपति रानी दुर्गावती विश्विद्यालय जबलपुर, प्रो अखिलेश पांडे,कुलपति विक्रम विश्विद्यालय उज्जैन, प्रो. आरसी मिश्रा, कुलपति महाकौशल विवि, काठमांडू के प्रो. एसएन लाभ, ढाका के प्रो.विनय कुमार चकवर्ती एवं संगोष्ठी के समन्वयक एशियन  बायोलॉजिकल रिसर्च फाउंडेशन के सेकेट्री डॉ. ऐके वर्मा आदि की मौजूदगी में प्रदान किया गया। इस उपाधि के अलावा अमेरिकन विश्वविद्यालय द्वारा डॉ सिंह को उनके किये गए  शोध एवं अध्यापन के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए Certificate Of Excellence का अवार्ड भी प्रदान किया गया l उनकी इस उपलब्धि के लिए महाविद्यालय के  प्राचार्य प्रोफेसर नरेंद्र कुमार गुप्ता जी ने उन्हें हार्दिक बधाई दी और शोध के क्षेत्र में निरंतर आगे बढ़ते रहने की कामना की है ।