श्रृंगार के बाद निखरा गिरी गोवर्धन का स्वरूप

पीडीडीयू नगर | स्थानीय गौड़ीय मठ में चल रहे मुरली मनोहर के चंदन श्रृंगार के 16 वें दिन भगवान श्री कृष्ण का गिरी गोवर्धन स्वरूप श्रृंगार के बाद निखर कर सामने आया।भगवान के विग्रह को चंदन का लेप लगाया गया और फूलों से सजाया गया था।मठ में विगत 23 अप्रैल से भगवान श्री कृष्ण और राधा रानी के अलावा गौर,गदाधर का श्रृंगार किया जा रहा है।श्रृंगार के लिए रोजाना वाराणसी से तरह तरह के फूल मंगाये जाते हैं। श्रृंगार 13 मई तक चलेगा। शाम को सात बजे से मठ में भजन कीर्तन का आयोजन प्रतिदिन किया जा रहा है।श्री कृष्ण दास ब्रह्मचारी के नेतृत्व में आयोजित हो रहे चंदन श्रृंगार में रोजाना भारी संख्या में भक्तों का आगमन हो रहा है।रात दस बजे प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन किया जा रहा है।कार्यक्रम का संचालन कमल नयन दास ब्रह्मचारी द्वारा किया जा रहा है।