सोनभद्र। आरटीएस क्लब परिसर में सोमवार को निकाय चुनाव को लेकर आए उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने निकाय चुनाव के जनसभा को संबोधित करते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश में अब कानून राज्य स्थापित हो गया है पूर्व में माफिया राज स्थापित था वहीं अब माफियाओं के नाक में नकेल कसने का काम भाजपा सरकार कर रही है मोदी योगी के प्रयास से महिलाएं सुरक्षित व सुरक्षित महसूस कर रही हैं वही सभी निकाय चुनाव के प्रत्याशियों को भारी मोहम्मद से आम जनता जिताने का प्रयास करें जिससे कि चतुर्मुखी विकास नगर का हो सके।सभा को संबोधित करते हुए बृजेश पाठक ने बताया कि पहले बहन बेटी सड़क के परियों पर जाती थी अब शौचालयों में जाती हैं वही लफंगो द्वारा बहन बेटियों को परेशान किया जाता है योगी सरकार ने एंटी रोमियो टीम बनाकर 25 हज़ार से ऊपर लफ़गों पर मुकदमा दर्ज कराते हुए जेल भेजने का काम किया गया है वही आज कोई उत्तर प्रदेश में गुंडा या माफिया नही बन रहा है जो है ओ आधा जेल में है या ऊपर चले गए हैं। वही श्री पाठक ने कहा कि सोनभद्र ,मिर्जापुर जिलों से मेरा पुराना नाता है वही भारत में जितना मोबाइल यूज होता है उसमें सबसे ज्यादा मोबाइल उत्तर प्रदेश बनाता है यूपी की बनी मोबाइल पूरी दुनिया में सप्लाई होती हैं।प्रदेश के 75 जिलों में चैड़ी सड़के हैं और पहले शहर और गाओ में कुछ घण्टे व एक हप्ते दिन ओर एक हप्ते रात बिजली आती थी अब चैबीस घंटे आने लगी है। अभी रूस की गंभीर स्थितियों को देखते हुए प्रधानमंत्री जी ने रूस के प्रधानमंत्री से वार्ता कर देश के फसे छात्र-छात्राओं व नागरिकों को सकुशल निकालने के लिए संपूर्ण प्रयास किया और सफल रहे प्रदेश में माफियाओं के नाक में दम करने वाली बीजेपी सरकार विकास व रोजगार के लिए हर तरफ हर प्रकार से हर सम्भव मदद कर रही है वही उद्योगपतियों से वार्ता कर देश व प्रदेश में रोजगार के लिए प्रयास कर रही है वही जिलों में निकाय चुनाव के प्रत्याशियों जब जीतेंगे तब उनके लिए डायरेक्ट दिल्ली व लखनऊ से उनके खातों में पैसे आएंगे जिससे कि नगर का सर्वांगीण विकास होगा। इस मौके पर राज्य सभा सांसद राम सकल, दर्शना सिंह, जिला प्रभारी अशोक चैरसिया ,भाजपा जिला अध्यक्ष अजीत चैबे, समाज कल्याण मंत्री संजीव गोड़, सदर विधायक भूपेश चैबे ,घोरावल विधायक अनिल मौर्या ,दुद्धी विधायक रामदुलार, पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक मिश्रा धर्मवीर तिवारी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अमरेश पटेल, कृष्ण मुरारी गुप्ता व अन्य लोग मौजूद रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post