दो अलग-अलग बैगों से 3 किलो अवैध गांजा के साथ दो अभियुक्त चढ़े पुलिस के हत्थे

ज्ञानपुर, भदोही।आगामी नगर निकाय चुनाव को सकुशल, निष्पक्ष व पारदर्शी सम्पन्न कराए जाने के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक भदोही डाक्टर अनिल कुमार के कुशल निर्देशन में जनपदीय पुलिस द्वारा आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों व मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध लगातार प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। उक्त के क्रम में दिनांक 07.05.2023 को सायं चेकिंग के दौरान थाना ज्ञानपुर की दो अलग-अलग पुलिस टीमों द्वारा दो अभियुक्तों रामराज राय पुत्र लालता राय निवासी सम्हई भटानी थाना ज्ञानपुर जनपद भदोही को देवनाथपुर के पास से व अभियुक्त सूरज जायसवाल पुत्र भोलानाथ जायसवाल निवासी असनांव बाजार थाना ज्ञानपुर जनपद भदोही को जोरई नहर पुलिया के पास से दो अलग-अलग झोलों में डेढ़-डेढ़ कि0ग्रा0, कुल 03 कि0ग्रा0 अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है। उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर अभियुक्तों के विरुद्ध क्रमशः मु0अ0सं0-71/2023 व मु0अ0सं0-72/2023 धारा-8/20 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही किया गया।अभियुक्तों के अन्य आपराधिक घटनाओं में संलिप्तता की जांच सहित आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। गिरफ्तारी और बरामदगी करने वाली टीम में उ0नि0 श्यामजीत यादव, हे0कां0 गुफरान खॉं, कां0 विनोद पाण्डेय व कां0 राजू कुमार उ0नि0 वीरेंद्र नाथ यादव,हे0का हे0कां0 धर्मेंद्र यादव, हे0कां0 शम्भू यादव, कां0 नंदलाल व म0कां0 संदीपा यादव आदि थे।