प्रयागराज।जांच अधिकारी/नगर मजिस्टेट झांसी अंकुर श्रीवास्तव ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि जनपद झांसी में दिनांक 13.04.2023 को एस0टी0एफ0 द्वारा मारे गये असद एवं गुलाम मोहम्मद के प्रकरण की मजिस्ट्रीयल जांच हेतु मुझे नामित किया गया है। उन्होंने बताया कि जनपद झांसी के थाना बड़ागांव क्षेत्र अन्तर्गत पारीक्षा डैम के निकट दिनांक 13.04.2023 को एस0टी0एफ0 एनकाउण्टर में मारे गये मोहम्मद असद खान पुत्र अतीक अहमद निवासी 195 सी/5 चकिया, थाना खुल्दाबाद कमिश्नरेट, प्रयागराज हाल पता 295/205/जी/1 कसारी बसारी थाना धूमनगंज, कमिश्नरेट, प्रयागराज एवं मोहम्मद गुलाम पुत्र मसूदुल हसन उर्फ मकसूदन निवासी 10ए/7ए रसूलाबाद/मेहदोरी थाना शिवकुटी, कमिश्नरेट, प्रयागराज के प्रकरण की मजिस्ट्रीयल जांच में किसी भी व्यक्ति/परिजन/रिश्तेदार आदि को उपरोक्त एनकाउण्टर से सम्बंधित जानकारी/ साक्ष्य/लिखित कथन प्रस्तुत करना हो, तो वह एक सप्ताह के अंदर जनपद झांसी कलेक्टेªट स्थित कार्यालय नगर मजिस्टेªट कक्ष संख्या-10 में मजिस्ट्रीयल जांच अधिकारी के समक्ष किसी भी कार्य दिवस में उपस्थित होकर प्रस्तुत कर सकता है।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post