आज 11 केंद्रों पर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा, शामिल होंगे 5499 बच्चे

सिद्धार्थनगर।जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए शुक्रवार को परीक्षा होगी। इसके लिए जनपद में 11 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा में 5499 बच्चे शामिल होंगे। हर केंद्र पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम रहेगा और हर केंद्र पर मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे। नकलविहीन परीक्षा के लिए हर स्तर पर सतर्कता बरतने की कोशिश हो।  ये जानकारी जिला विद्यालय निरीक्षक अवधेश नारायण मौर्य ने दी। बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए हर वर्ष परीक्षा कराई जाती है। कक्षा छह में दाखिला के लिए कक्षा पांच की परीक्षा देने वाले बच्चे आवेदन करते हैं। इस बार 29 अप्रैल को परीक्षा की तिथि तय की गई है। इस परीक्षा में 5499 बच्चे शामिल होंगे। जबकि माता प्रसाद जायसवाल इंटर कॉलेज इटवा, रइस अहम इंटर कॉलेज इटवा, किसान इंटर कॉलेज सिकटा, शिवपति इंटर कॉलेज शोहरतगढ़, श्री सिंहेश्वरी इंटर कॉलेज तेतरी बाजार, जय किसान इंटर कॉलेज सकतपुर सनई, बाबा हरिदास इंटर कॉलेज हनुमानगढ़ी उसका बाजार, पीपुल्स इंटर कॉलेज डुमरियागंज, रतनसेन इंटर कॉलेज बांसी, विकास इंटर कॉलेज खेसरहा, कल्पनाथ सिंह कन्या इंटर कॉलेज लोटन परीक्षा केंद्र बनाया गया है। उन्होंने बताया कि परीक्षा में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम रहेगा और परीक्षा नकलविहीन संपन्न हो इसके लिए केंद्र पर मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे। जिले में 11 केंद्रों पर परीक्षा होनी है। इस दौरान शासन स्तर से मिल दिशा-निर्देश से अवगत कराया गया। जवाहर नवोदय की प्रवेश परीक्षा को नकलविहीन संपन्न कराने के लिए हर स्तर पर सतर्कता बरतें।