कई वर्षों बाद मिला पीड़ित को न्याय, कहा: कानून अभी जिंदा है

ज्ञानपुर, भदोही।जनपद भदोही के थाना क्षेत्र चौरी अंतर्गत रोटहां निवासी महफूज आलम को अपने हक को प्राप्त करने में 6-7 वर्षों का समय जरूर लगा किंतु अंततः फैसला उसी के पक्ष में हुआ। पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा न्यायिक जांचोपरांत पुलिस विवेचना न्यायालय को भेजा गया। इस पर पीड़ित परिवार सहित महफूज आलम ने हर्ष और संतोष जताते हुए पुलिस अधीक्षक भदोही का आभार व्यक्त किया है। रोटहां निवासी महफूज आलम से भदोही के ठग शमशेर आलम उर्फ लड्डू भदोही ने उनके लड़की और लड़के को नौकरी दिलाने के नाम पर 12 लाख रुपए वर्ष 2015 में ही ठगी कर लिए थे। ठग शमशेर आलम उर्फ लड्डू द्वारा काफी दिनों तक परेशान करने के बाद पीड़ित महफूज ने  पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई थी। जिसमें विवेचना के बाद जांचोपरांत ठगी का मामला सही पाया गया है।महफूज ने कहा कि आज के वर्तमान परिदृश्य में ठगी की घटनाएं काफी बढ़ती जा रही है‌। इसके बचाव का सबसे अच्छा तरीका है, कि हम इस दौरान खुद हमेशा सावधानी बरतें और लोगों को गुमराह कर नौकरी के नाम पर किसी को भी फूटी कौड़ी न दें।ठगी के शिकार लोग ऐसी सूचना से तत्काल पुलिस अधीक्षक को अवगत कराएं।