पर्यावरण संरक्षण को बच्चों ने बनाए पेंटिंग हुए प्रतियोगिता

सोनभद्र। शुक्रवार को प्रकाश जीनियस पब्लिक इंग्लिश स्कूल के प्रांगण में विद्यालय के प्रबंधक आर. पी. जैन मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं प्रधानाचार्य के द्वारा बच्चों को बेजुबान पक्षियों को गर्मी के मौसम में प्यास से दम तोड़ते हुए पक्षियों के प्यास बुझाने के लिए मिट्टी के पात्रों का वितरण किया गया! तथा विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण करने के लिए पोस्टर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें प्रथम स्थान कक्षा 10 की अनुष्का मौर्य द्वितीय स्थान कक्षा 8 सुप्रिया पटेल तथा तृतीय स्थान कक्षा 9 का अक्षय लाल यादव रहे! छात्र छात्रों को भू संरक्षण एवं पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए छात्र छात्रों को पौधे वितरित कर प्रोत्साहित किया गया! विद्यालय के प्रबंधक के द्वारा बताया गया !कि गर्मी में पानी अमृत के समान है मनुष्य को प्यास लगती है तो वह पानी मांग कर पी लेता है! लेकिन मुक पक्षियों को प्यास से तड़पना पड़ता है जिससे गर्मियों में पानी की कमी के कारण मौत हो जाती है! यदि हम सभी लोग घरों के आसपास उड़ने वाले परिंदों की प्यास बुझा कर उनकी जान बचा सकते हैं! मुख्य कार्यकारी अधिकारी के द्वारा अपने विचार व्यक्त करते हुए! कहा गया कि सुबह आंख खुलने पर घरों के आसपास गौरैय्या मैना व पक्षियों की चहचहाहट सभी के मन को मोह लेती है! घरों के बाहर गौरैय्या बच्चों सहित बड़ों को भी अपनी तरफ आकर्षित करती है! गर्मी में घरों के आसपास इनकी चहचहाहट बनी रहे! इसके लिए आवश्यक है कि लोग पक्षियों से प्रेम करें और उनका ख्याल रखें! विद्यालय के प्रधानाचार्य के द्वारा कहा गया कि परिंदो व पशुओं को तड़पते गर्मी में यहां वहां पानी के लिए भटकना पड़ता है! पानी ना मिलने पर पक्षी बेहोश होकर गिरने लगते हैं! इसलिए सभी छात्र छात्राओं को शपथ दिलाया गया कि पक्षियों पर ध्यान देते हुए उनके लिए अपने घरों के आसपास मिट्टी के बने पात्र व सीमेंट के बने हुए पात्र में पानी भरकर रखें जिससे उनका जीवन सुरक्षित रहेस इस अवसर पर विद्यालय के समस्त छात्र एवम छात्रा तथा शिक्षक शिक्षिका मौजूद रहे।