सोनभद्र। शुक्रवार को नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के मुख्यालय में “कार्यस्थल पर सुरक्षा और स्वास्थ्य को समर्पित वैश्विक दिवस‘‘ मनाया गया।एनसीएल द्वारा इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य कार्यस्थल पर होने वाली दुर्घटनाओं की रोकथाम के प्रति लोगों एवं विशेषकर खनिकों को जागरूक करना है ।इस वर्ष यह दिवस “कार्यस्थल पर सुरक्षित और स्वस्थ वातावरण – एक मौलिक सिद्धांत और अधिकार ” पर केन्द्रित रहा ।कार्यक्रम का आयोजन एनसीएल मुख्यालय में किया गया इस दौरान सीएमडी एनसीएल भोला सिंह ने सर्वप्रथम खनिक प्रतिमा का माल्यार्पण एवं झंडा रोहण कर कार्यक्रम की शुरुआत की ।इस अवसर पर श्री सिंह ने कार्यस्थल पर कर्मियों की स्वास्थ्य सुरक्षा और उन्हें सुरक्षित माहौल उपलब्ध कराने के प्रति कंपनी की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए कहा कि एनसीएल अपने कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए हमेशा तत्पर है।श्री सिंह ने ठेका श्रमिकों सहित सभी खनिकों से अपने विचारों और भावनाओं में सुरक्षा को आत्मसात करने का आह्वान किया।कार्यक्रम के दौरान एनसीएल के निदेशक (कार्मिक) मनीष कुमार , निदेशक (वित्त) रजनीश नारायण , निदेशक (तकनीकी/योजना एवं परियोजना) जितेंद्र मालिक , कंपनी जेसीसी के सदस्य – बी एस बिष्ट , मुख्यालय के विभागाध्यक्षों एवं अन्य एनसीएल कर्मियों ने खनिक प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की ।इस अवसर पर एनसीएल के महाप्रबंधक (सुरक्षा एवं बचाव ) पी डी राठी ने सभी कर्मियों को कार्यस्थल पर स्वास्थ्य , सुरक्षा तथा सम्पत्ति की संरक्षण सुनिश्चित करते हुए शून्य क्षति दक्षता हांसिल करने की शपथ दिलवाई ।ग़ौरतलब है कि 28 अप्रैल, वर्ष 2003 से अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (आईएलओ) ने विश्वभर में कार्यस्थल पर सुरक्षा एवं स्वास्थ्य दिवस का वार्षिक आयोजन प्रारम्भ किया था । इसके माध्यम से कर्मियों को व्यावसायिक बीमारियों और दुर्घटनाओं की रोकथाम के बारे में जागरूक किया जाता है।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post